नई दिल्ली, जून 23 -- दिल्ली के एक अस्पताल में एक महिला मरीज के साथ छेड़छाड़ किए जाने की वारदात सामने आई है। पुलिस की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, 23 जून को अस्पताल में महिला मरीज के साथ छेड़छाड़ की सूचना थाना न्यू उस्मानपुर को मिली। इस शिकायत पर पुलिस ने फौरन ऐक्शन लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने अपनी जांच में पाया कि जेपीसी अस्पताल में भर्ती महिला मरीज के साथ एक अन्य मरीज ने यौन उत्पीड़न किया। आरोपी की पहचान कच्ची खजूरी के रहने वाले मोहम्मद फैज (23 वर्ष) के रूप में हुई है। थाना न्यू उस्मानपुर पुलिस ने बताया कि उसने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...