नई दिल्ली, मई 21 -- दिल्ली में बॉर्डर टैक्स कलेक्शन को अत्याधुनिक बनाए जाने की दिशा में एमसीडी ने कदम बढ़ा दिया है। इस कदम के तहत, दिल्ली के टोल प्लाजा को हाई-टेक रूप दिया जाएगा। एमसीडी कॉमर्शियल वाहनों से पर्यावरण क्षतिपूर्ति टैक्स यानी ईसीसी समेत टोल कलेक्शन बढ़ाने के लिए 156 एंट्री प्वाइंट को एनएचएआई यानी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मानकों के अनुरूप अपग्रेड करने की योजना बना रही है। एक अधिकारी ने बताया कि 997 करोड़ रुपये के नए टेंडर के तहत एमसीडी ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने वाले कॉमर्शियल वाहनों से टोल और पर्यावरण क्षतिपूर्ति शुल्क (ईसीसी) कलेक्शन के लिए अपने सिस्टम को अपग्रेड की योजना बनाई है। इसमें आरएफआईडी-आधारित व्यवस्था, डिजिटल इंटिग्रेशन और स्टेंडर्ड प्लाजा ऑपरेशन शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि एमसीडी के टोल टैक्...