नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- राजधानी दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में पुलिस ने बड़ा एक्शन किया है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। गिरफ्तार बदमाश कई आपराधिक मामलों में शामिल है।कांस्टेबल परमजीत की जैकेट में लगी गोली जानकारी के मुताबिक, उस्मानपुर इलाके में बुधवार देर रात करीब 2 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्पेशल स्टाफ की टीम ने जीरो पुष्टा के पास बिजली घर के करीब एक बिना रजिस्ट्रेशन प्लेट वाली मोटरसाइकिल को रोका। सवार युवक ने रुकने की बजाय जेब से पिस्तौल निकाली और पुलिस पर फायरिंग कर दी। आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने चेतावनी दी। जवाब में उसने दूसरी गोली दागी। ये गोली कांस्टेबल परमजीत की जैकेट में लगी। गोली उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट से टकराई और वे बाल-बाल बच गए।पुलिस का जवाब खतरे को भांपते हुए टीम ने जवाबी ...