हापुड़, जुलाई 8 -- दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना सोमवार को तीर्थ नगरी ब्रजघाट पहुंचे। यह दौरा पूरी तरह निजी और धार्मिक रहा, जिसमें उन्होंने अपने परिजनों के साथ पवित्र गंगा नदी के दर्शन किए और घाटों का भ्रमण किया। हालांकि उन्होंने गंगा स्नान नहीं किया, केवल तट पर कुछ समय बिताकर मां गंगा को नमन किया और आस्था प्रकट की। उपराज्यपाल के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। घाटों पर पुलिस बल तैनात रहा और श्रद्धालुओं की आवाजाही को व्यवस्थित किया गया। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना सोमवार शाम 4 बजे ब्रजघाट पहुंचे और तीर्थ पुरोहितों से विधिवत पूजा-अर्चना करवाई। घाटों का निरीक्षण करते हुए उपराज्यपाल ने गंगा किनारे की स्वच्छता व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम और श्रद्धालुओं के लिए की गई सुविधाओं को सराहा। उन्हो...