नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- दिल्ली सरकार ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने और जवाबदेही बढ़ाने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) के भीतर एक अलग इंजीनियरिंग कैडर के गठन को मंजूरी दे दी है। इस बात का फैसला बुधवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई दिल्ली कैबिनेट की बैठक में लिया गया। नया कैडर बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने एक उच्च-स्तरीय समिति के गठन की घोषणा भी कर दी। इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि पिछले 30 साल से दिल्ली सरकार केंद्र के CPWD कैडर पर निर्भर थी। इसी वजह से निर्माण कार्यों की रफ़्तार धीमी रही। निर्णय लेने में अड़चनें आईं और इंजीनियरों की जवाबदेही तय नहीं हो पाई। हालांकि अब दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि अब PWD का अपना स्वतंत्र इंजीनियरिंग कैडर बनेगा। मुख्यमंत्री कार्यालय ने आगे...