दिल्ली, जून 23 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज अचानक मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज पहुंचीं,वहां की हालत देख रेखा गुप्ता काफी नाराज हुईं और कैमरे पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,"मैं पिछली सरकार के अस्पताल प्रशासन और मेडिकल कॉलेज के रख-रखाव के काम से हैरान हूँ। कॉलेज और छात्रों की हालत बहुत खराब है।" उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से भी छात्रों के लिए यहां रहना खतरे से खाली नहीं है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि 1966 से 1990 के बीच बने सात हॉस्टलों की क्षमता 1,200 छात्रों की है,लेकिन उनमें करीब 3,200 छात्र रह रहे हैं। यह बहुत शर्मनाक है कि कोई मरम्मत या नवीनीकरण का काम नहीं किया गया है। यह बहुत दुखद है कि हमारे मेडिकल छात्र इतनी विपरीत परिस्थितियों में रह रहे हैं,जो उनकी सुरक्षा के लिए खतरा है। दिल्ली की सीएम ने आ...