नई दिल्ली, मई 18 -- दिल्ली के एक फेमस मार्केट में एनडीएमसी ने आधी रात को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान करीब 500 दुकानों के छज्जे तोड़ दिए गए। एनडीएमसी की इस कार्रवाई का दुकानदारों ने विरोध किया है। मार्केट के प्रधान अशोक रंधावा ने कहा कि आधी रात को एनडीएमसी की ओर से की गई कार्रवाई समझ से परे है। दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में आधी रात को एनडीएमसी के बुलडोजर कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। एनडीएमसी ने देर रात करीब 500 दुकानों के छज्जों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया। दुकानदारों का कहना था कि कोर्ट का आदेश आया है कि अवैध रूप से फुटपाथ या सड़क पर जो दुकानें लगती है, उनको हटाया जाए। उनका आरोप है कि एनडीएमसी ने दुकानों के छज्जे को अतिक्रमण बताकर उन्हें ही तोड़ दिए। एनडीएमसी की इस कार्रवाई के खिलाफ दुकानदारों में आक्रोश है। मार्...