नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- दिल्ली में बेली ब्रिज निर्माण कार्य के कारण रिंग रोड को 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक अस्थायी रूप से बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस बारे में दिल्ली यातायात पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवायजरी जारी कर बताया कि पुल निर्माण कार्य के कारण राजपूताना राइफल्स के सामने रिंग रोड (पिलर नंबर 60-62, धौला कुआं से नारायणा खंड) पर वाहनों की आवाजाही रात के समय बंद रहेगी। यातायात पुलिस के अनुसार, 11 और 13 अक्टूबर की रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक धौला कुआं से नारायणा का मार्ग बंद रहेगा, जबकि 12 और 14 अक्टूबर की रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नारायणा से धौला कुआं का रास्ता बंद रहेगा। इस दौरान यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी से बचाने व यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात प...