नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- दिल्ली के अशोक विहार इलाके में 4 लोग पुराने नोट बांटते पकड़े गए हैं। इनके पास से कथित तौर पर 3.59 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अमान्य या बंद हो चुकी करेंसी मिली है जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। ये लोग झूठा दावा कर रहे थे कि इन नोटों को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से बदला जा सकता है। बुधवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस ने शालीमार बाग मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-4 के पास जाल बिछाया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं: हर्ष (22) और टेक चंद ठाकुर (39), जो रोहिणी के रहने वाले हैं; लक्ष्य (28), जो बृज पुरी का रहने वाला है; और विपिन कुमार (38), जो फिरोज शाह रोड का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि इस काम के लिए इस्तेमाल की गई दो कारों को भी उनसे ज़ब्त कर लिया गया। उनके पास से 3,59...