दिल्ली, जून 19 -- दिल्ली की पहली हाई-सिक्योरिटी जेल का काम इस साल के आखिर में नरेला में शुरू होने वाला है। यह एक आधुनिक सुधार सुविधा होगी जिसका मकसद राजधानी की भीड़भाड़ वाली जेलों पर दबाव कम करना है। अधिकारियों ने बताया कि यह जेल 11 एकड़ जमीन पर बनेगी और इसमें 250 ज्यादा खतरे वाले कैदियों को रखने की योजना है। इसे एडवांस निगरानी और आइसोलेशन सिस्टम के साथ एक अत्याधुनिक परिसर के रूप में देखा जा रहा है। लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों के अनुसार,यह जेल पैनॉप्टिकॉन-शैली के डिजाइन पर आधारित होगी। यह डिजाइन अंडमान द्वीप समूह की मशहूर ब्रिटिश-युग की सेलुलर जेल से प्रेरित है। इस डिजाइन में कोठरियां एक सेंट्रल वॉच टावर से बाहर की ओर फैली हुई पंक्तियों में गोलाकार पैटर्न में व्यवस्थित होंगी। इस बनावट के बाद सभी गार्ड बिना देखे सभी कैदियों पर नज...