नई दिल्ली, मई 3 -- दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने एक नए वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र) की स्थापना के लिए कापसहेड़ा क्षेत्र में निजी कृषि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि यहां लगभग 12 एकड़ भूमि पर 36 MLD जल क्षमता वाला WWTP स्थापित किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि अधिग्रहण और प्रभावित पक्षों को मुआवजा देने के लिए दक्षिण-पश्चिम जिले के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को प्रशासक नियुक्त किया गया है। भूमि अधिग्रहण पर कोई भी आपत्ति, यदि कोई हो, अधिसूचना की तिथि से 60 दिनों के भीतर दर्ज की जा सकती है। उन्होंने बताया कि दक्षिण पश्चिम जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय ने हाल ही में भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापन अधिनियम, 2013 में उचित मुआवजा और पारदर्शिता के ...