नई दिल्ली, मई 20 -- दिल्ली के गेट कब्रिस्तान इलाके में मंगलवार को दो विशालकाय सांप देखे गए, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में मोटे सांप लंबी घास के बीच दिखाई दे रहे हैं, आपस में गुत्थम गुत्था दिखाई दे रहे हैं, साथ ही एक अन्य वीडियो में एक छोटे जानवर पर हमला करने के लिए कुंडली मारने की फिराक में नजर आ रहे हैं। वीडियो देख विशेषज्ञों ने कहा कि यह सांप शाही मुकुट हो सकते हैं। सूचना मिलने पर वन विभाग की एक टीम भी सांप को ढूंढने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। एक अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी, लेकिन फिलहाल कोई सांप नहीं मिला है और सरीसृप को खोजने के प्रयास जारी हैं। उधर जानकारी मिलने पर मटिया महल के विधायक आले मोहम्मद इकबाल भी वहां पहुंचे और पीटीआई से कहा, 'जहां तक ​​हमें पता है, वहां दो बड़े सांप होने की बात कही जा रही ह...