नई दिल्ली, मई 15 -- दिल्ली के किशनगंज में एक व्यक्ति हर दिन पांच लाख लीटर से अधिक भूजल अवैध रूप से निकाल रहा है। ऐसी हैरान कर देने वाली जानकारी मिलने के बाद एनजीटी ने दिल्ली सरकार और अन्य से जवाब मांगा है। एनजीटी एक पत्र याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें आरोप लगाया गया है कि एक शख्स अपने कॉमर्शियल मकसद के लिए अवैध रूप से भूजल निकाल रहा है। यदि समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो इस बात की पूरी आशंका है कि क्षेत्र में भूजल नहीं बचेगा। न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति अरुण कुमार त्यागी और विशेषज्ञ सदस्य अफरोज अहमद की पीठ ने 13 मई को दिए गए आदेश में कहा कि प्रथम दृष्टया इन दावों से पर्यावरण नियमों के उल्लंघन का पता चलता है। एनजीटी ने कहा कि प्रतिवादियों द्वारा जवाब सुनवाई की अगली तारीख 21 मई से पहले दाखिल किया जाना चाहिए। एनजीटी ने दिल्ली सरकार क...