नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- दिल्ली सरकार ने शहर के सबसे अधिक जलभराव वाले इलाकों में से किराड़ी को इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए सरकार ने यहां 4.5 किलोमीटर लंबे नाला बनाने का फैसला किया है और इसके निर्माण के लिए 220 करोड़ रुपए मंजूर भी कर दिए हैं। इसके तहत मुंडका हॉल्ट स्टेशन से नजफगढ़ तक रेलवे लाइन के किनारे और दिल्ली-भटिंडा रेलवे लाइन के किनारे एक अतिरिक्त नाला बनाया जाएगा। जिससे कि किराड़ी के अलावा इलाके की कई अनधिकृत कॉलोनियों को भी फायदा मिलेगा। खास बात यह है कि सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के इस प्रस्ताव को बुधवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई व्यय वित्त समिति (एक्सपेंडिचर फाइनेंस कमेटी) की बैठक में मंजूरी भी दे दी गई। इस परियोजना के 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है। इस बारे में जानकार...