नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर इन दिनों भारी भीड़ उमड़ रही है। रेलवे स्टेशनों पर जमा हो रही भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कई इंतजाम किए गए हैं। उत्तर रेलवे ने एक और बड़ा फैसला लिया है। उत्तर रेलवे की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी के नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, आनंद विहार टर्मिनल और आनंद विहार हॉल्ट पर 11 नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। उत्तर रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सूचित किया जाता है कि दिल्ली एरिया के स्टेशनों पर अत्यधिक भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, आनंद विहार टर्मिनल और आनंद विहार हॉल्ट पर 11 नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री रोक दी गई है। हालांकि उन लोगों को यह सुविधा मिलेगी जो वृद्ध, दिव्यांगजन, निरक्षर औ...