नई दिल्ली, मई 9 -- बारिश के मौसम में शहर के जलभराव वाले कुछ इलाकों पर नजर रखने के लिए दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण) विभाग ने एक नई योजना बनाई है। विभाग ने शहर के जलभराव वाले प्रमुख स्थानों में से दो हॉटस्पॉट की निगरानी करने के लिए वहां पर 11 सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पीडब्ल्यूडी ने दक्षिणी दिल्ली के मूलचंद और पुल प्रहलादपुर अंडरपास पर कैमरे लगाने की योजना बनाई है और इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए हैं। आगे उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाने से अंडरपास की वास्तविक स्थिति की जानकारी पीडब्ल्यूडी के बाढ़ नियंत्रण कक्ष को मिलेगी और परिस्थिति को देखते हुए आगे के निर्णय लिए जा सकेंगे। योजना के बारे में बताते हुए PWD के एक अधिकारी ने कहा, 'हमारी योजना मूलचंद ...