नई दिल्ली, जनवरी 3 -- दिल्ली जल बोर्ड ने शहर के कुछ इलाकों में रहने वाले लोगों को आने वाले दिनों में पानी सप्लाई में कमी या जल आपूर्ति नहीं होने को लेकर आगाह करते हुए एक अलर्ट जारी किया है। इस बारे में एक प्रेस नोट जारी करते हुए जल बोर्ड ने बताया कि चंद्रावल वाटर वर्क्स के कमांड एरिया के अंतर्गत आने वाले जलाशयों में सालाना फ्लशिंग का काम चल रहा है। जिसकी वजह से आने वाले हफ्ते में कुछ दिन कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित होगी। इस दौरान 5 से 8 जनवरी के बीच जीत गढ़ जलाशय से जिन इलाकों में पानी की आपूर्ति की जाती है वहां रहने वाले लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में दिल्ली जल बोर्ड ने होने वाली असुविधा के लिए प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों से खेद जताते हुए उनसे समझदारी से पानी का इस्तेमाल करने और पर्याप्त मात्रा में ...