नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में अगले 5 दिन पानी की भारी किल्लत देखी जा सकती है। इस बारे में दिल्ली जल बोर्ड ने रविवार को सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए अलर्ट जारी किया। बोर्ड ने बताया कि चंद्रावल वाटर वर्क्स के कमांड एरिया में साल 2025-26 के लिए विभिन्न जलाशयों का सालाना फ्लशिंग कार्यक्रम निम्नलिखित शेड्यूल के अनुसार किया जाना है, जिसके कारण 22 दिसंबर से 26 दिसंबर 2025 तक यानी कुल 5 दिन शहर के 16 इलाकों में जल आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। इस दौरान वे इलाके प्रभावित हो सकते हैं, जहां पर हसनपुर जलाशय से पानी की आपूर्ति की जाती है। ऐसे में दिल्ली जल बोर्ड ने जनता को पानी का इस्तेमाल समझदारी से करने की सलाह दी है और पानी के टैंकरों के लिए जल आपातकालीन नंबर जारी करते हुए उन पर संपर्क करने के ...