चाईबासा, नवम्बर 10 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि उपायुक्त चंदन कुमार, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, डॉ विजय मुंद्रा, संरक्षक दीपेंद्र प्रसाद साहू,अनिल खिरवाल, अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा एवं महासचिव बसंत खंडेलवाल मौजूद थे। संघ के अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा ने स्वागत भाषण देते हुए खिलाड़ियों एवं उनके अभिभावकों का धन्यवाद किया एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेट की। संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में 10 राज्यों के 345 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 299 पुरुष एवं 46 महिला खिलाड़ी ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में चार टाइटल्ड प...