नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी दिल्ली के प्रदूषण स्तर में शुक्रवार को तेज गिरावट हुई। एक दिन पहले की तुलना में वायु गुणवत्ता सूचकांक में 155 अंकों का सुधार हुआ है। माना जा रहा है कि दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में हुई बारिश के चलते प्रदूषण के स्तर में यह सुधार हुआ है। दिल्ली के लोग 14 अक्तूबर के बाद से ही प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं। 30 अक्तूबर को प्रदूषण इस मौसम में सबसे भयावह स्तर पर पहुंच गया। गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 373 के अंक पर दर्ज किया गया था। दिल्ली के आठ इलाके ऐसे रहे थे जहां का सूचकांक 400 के अंक को पार करके गंभीर श्रेणी में पहुंच गया था। हालांकि, शुक्रवार को वायु गुणवत्ता के स्तर में तेज सुधार हुआ है। इसके लिए मौसम के कारक जिम्मेदार माने जा रहे हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ...