नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- दिवाली और छठ पर रेल यात्रियों की भारी भीड़ से निपटने और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से मालदा टाउन और जयनगर के लिए दो अलग-अलग विशेष वीकली ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। दोनों ही ट्रेनें नवंबर महीने तक आवाजाही करेंगी। इस रिपोर्ट में जानें इन विशेष ट्रेनों की टाइमिंग.आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर 03435: मालदा टाउन से हर सोमवार को (6 अक्तूबर से 24 नवंबर तक) चलेगी। गाड़ी संख्या 03436: आनंद विहार से हर मंगलवार को (7 अक्तूबर से 25 नवंबर तक) चलेगी और अगले दिन मालदा टाउन पहुंचेगी। कुल फेरे: दोनों दिशाओं में यह गाड़ी कुल 16 फेरे लगाएगी। रेलवे के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए आनंद विहार से मालदा टाउन के बीच विशेष साप्ताहिक रेलगाड़ी चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 03435 मालदा टाउ...