राजीव शर्मा। नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- दिल्ली के आनंद विहार अंतरराज्यीय बस अड्डे पर बसों के निकास मार्ग के टूटने की वजह से प्रभावित हो रहा बसों का आवागमन जल्द ही सुचारू होगा। बस अड्डे का रखरखाव करने वाला डीटीआईडीसी 96 लाख रुपये खर्च कर निकास मार्ग का निर्माण कराएगा। यह मार्ग पानी की वजह से बार-बार क्षतिग्रस्त न हो, इस लिए इस बार सीमेंटेड सड़क का निर्माण कराया जाएगा। भारी वर्षा में हुए जलभराव की वजह से आनंद विहार बस अड्डे पर बसों का निकास मार्ग करीब एक महीने से बदहाल स्थिति में है। इस कारण डीटीसी की लो-फ्लोर ई-बसों को बस अड्डे के अंदर लाना और बाहर ले जाने में मुश्किलें हो रही हैं। गड्ढों की वजह से बसों में हो रही टूटफूट के कारण ड्राइवरों ने बसों को बस अड्डे के अंदर लाना ही बंद कर दिया है। दो शिफ्ट में डीटीसी और क्लस्टर की बसें यहां से करीब ...