नई दिल्ली, जनवरी 6 -- उत्तर-पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर में मंगलवार तड़के दिल्ली मेट्रो के स्टाफ क्वार्टर में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनकी बेटी शामिल है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह उत्तर-पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर में DMRC क्वार्टर की एक बिल्डिंग में आग लगने से एक कपल और उनकी 10 साल की बेटी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अजय कुमार (42), उनकी पत्नी नीलम (38) और बेटी जाह्नवी (10) के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें- परिवार का काल बन गया बढ़ता कर्ज, दिल्ली में बेटे ने मां और भाई-बहन को मार डालाघर के सामान में लगी थी आग फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार, जहांगीरपुरी ...