नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- सिविल सेवा परीक्षा में पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले रोहणी निवासी आकाश गर्ग कहते हैं कि उन्होंने काम के घंटे नहीं गिने, रोज के लिए लक्ष्य तय किए। उसे पूरा करने में जितना समय लगा, वह दिया। आकाश कहते हैं कि यूपीएससी की तैयारी के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाई। आकाश गर्ग व्यवसायी राकेश कुमार गर्ग और मालती गर्ग की दूसरी संतान हैं। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से बीटेक कंप्यूटर साइंस में 2022 में पास किया था। इसके बाद आकाश यूपीएससी की तैयारी में जुट गए। दूसरे प्रयास में उन्होंने सफलता प्राप्त की और पांचवें स्थान पर रहे। आकाश ने हिन्दुस्तान को बताया कि वह प्रतिदिन पढ़ाई को लेकर अपने लक्ष्य तय करते थे। घड़ी को देखकर कभी भी पढ़ाई नहीं की। आकाश अपनी सफलता का श्रेय अपने मात...