नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जून 16 -- दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट के रनवे संख्या 28/10 पर रविवार से मरम्मत काम शुरू हो गया है। इसके चलते एक रनवे को बंद कर तीन रनवे से उड़ानों का संचालन किया गया। इसकी वजह से 12 अंतराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द रहीं और 100 से अधिक विमानों ने देरी से उड़ान भरी। दिल्ली एयरपोर्ट पर कुल चार रनवे से विमानों का परिचालन किया जाता है। रनवे संख्या 28/10 पर अप्रैल में मरम्मत का काम शुरू किया गया था, लेकिन हवा की दिशा बदलने से विमानों का परिचालन बहुत अधिक बाधित हो रहा था। इसके चलते मरम्मत कार्य को मई माह के पहले सप्ताह से बंद कर दिया था। अब फिर से मरम्मत कार्य शुरू किया गया है जो 15 सितंबर तक चलेगा। इसे कैट-3 सुविधा से लैस किया जा रहा है, जिससे कम दृश्यता में भी विमानों को उतारा जा सके। रविवार को ...