नई दिल्ली, अगस्त 29 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के अंतरराज्यीय बस अड्डों पर बसों के ठहराव की अवधि 25 मिनट तय कर दिए जाने पर यूपी, उत्तराखंड समेत अन्य पड़ोसी राज्यों को दिक्कत होने लगी है। यूपी रोडवेज के अधिकारियों ने दिल्ली परिवहन विभाग को पत्र भेजकर बसों का यह वेटिंग पीरियड 25 मिनट से बढ़ाकर 40 मिनट किए जाने का आग्रह किया है। बीते साल दिल्ली के उपराज्यपाल की ओर से बसों के लिए वेटिंग टाइम 25 मिनट निर्धारित कर शुल्क भी पुनर्निर्धारित किया गया था। अंतरराज्यीय बस अड्डे पर बसों के 25 मिनट रुकने पर प्रत्येक ट्रिप के लिए 550 रुपये चुकाने पड़ते हैं। यूपी, हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान और हरियाणा की बसें कई सौ किलोमीटर का सफर तय करके दिल्ली पहुंचती हैं। उनके ड्राइवरों और परिचालकों को आराम करने का समय नहीं मिल पाता है। वहीं इन राज्यों के ...