नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- नई दिल्ली के कृष्णा नगर स्थित एक निजी अस्पताल में महिला के शव से गहने चोरी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कृष्णा नगर थाना पुलिस ने मामले में संबंधित धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने यह एफआईआर मामला सामने आने के 19 दिन बाद सोमवार को दर्ज की है।इलाज के दौरान महिला के पास थी ज्वेलरी पुलिस अधिकारी ने बताया कि 11 नवंबर की सुबह करीब 5 बजे एक बुजुर्ग महिला को गंभीर हालत में कृष्णा नगर के गोयल अस्पताल लाया गया था। वहां उन्हें अस्पताल के आपातकालिन विभाग में भर्ती किया गया। परिजनों का आरोप है कि प्रारंभिक इलाज के दौरान महिला के पास मौजूद सोने की जवैलरी मौजूद थी। लेकिन शाम करीब 5:45 बजे महिला की हालत गंभीर बताकर जीटीबी अस्पताल रैफर कर दिया गया। जब तक महिला को वहां ले जाया गया, तब तक उसकी मौ...