अमरोहा, नवम्बर 18 -- घरेलू क्लेश के चलते संदिग्ध रूप से लगी आग में झुलसी विवाहिता की हालत नाजुक बनी हुई है। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती विवाहिता से जुड़े दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें उसने इन हालात के लिए अपने नसीब को जिम्मेदार ठहराया है। बुरी तरह झुलसे चेहरे पर लिपटी पट्टियों के साथ मुंह में ट्यूब पड़ी होने के चलते उसकी जुबान लड़खड़ा रही है। जिसमें वह पिता से कुछ भी नहीं करने की बात कहती दिख रही है। वहीं, आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। शनिवार को नौगावां सादात के मोहल्ला अलीनगर निवासी अकबर उर्फ मोनू की पत्नी निशा परवीन संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग में गंभीर रूप से झुलस गई थी। बताते हैं क...