नई दिल्ली, मई 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के अधीन प्रमुख अस्पतालों में आपदा प्रबंधन को लेकर कड़े कदम उठाए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। दिल्ली का प्रमुख सरकारी अस्पताल लोकनायक पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है। अस्पताल में 250 स्वास्थ्यकर्मियों को आपदा प्रबंधन का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है ताकि किसी भी संभावित आपातकालीन स्थिति में ये कर्मी तुरंत प्रभावी ढंग से काम कर सकें। इसके साथ ही अस्पताल में 70 बेड का एक विशेष वार्ड आरक्षित कर दिया गया है जो आपदा के समय घायल मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। महरौली स्थित राष्ट्रीय क्षयरोग (टीबी) संस्थान में भी आपदा की स्थिति को देखते हुए 50 बेड का वार्...