नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जून 17 -- राजधानी दिल्ली के अशोक विहार के जेलरवाला बाग में सोमवार को अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर वाली कार्रवाई की गई। डीडीए के अधीनस्थ विशेष टास्क फोर्स ने यहां बसी एक हजार झुग्गियों को बुलडोजरों की मदद से ध्वस्त कर दिया। सोमवार सुबह 8 बजे के बाद डीडीए के साथ अन्य विभाग बुलडोजर लेकर जेलरवाला बाग की झुग्गियों पर पहुंचे। दिल्ली पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स व अन्य सुरक्षा बलों के ढाई सौ से अधिक सिपाही मौके पर दिनभर तैनात रहे। मुख्य सड़क से झुग्गियों की तरफ जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए थे। कार्रवाई के दौरान किसी को भी झुग्गियों के पास जाने की अनुमति नहीं दी गई। इस कार्रवाई के खिलाफ कई लोग आदालत गए थे। जहां से 250 लोगों की झुग्गियों को तोड़ने की कार्रवाई पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया...