नई दिल्ली, जून 10 -- दिल्ली में एकबार फिर नया बुलडोजर ऐक्शन की सुगबुगाहट है। अधिकारियों की मानें तो पुरानी दिल्ली में बाजारों के फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा। बाजारों को कब्जामुक्त कराकर इंफ्रास्ट्रक्चर की मरम्मत कराई जाएगी। साथ ही टूटी सड़कों को दुरुस्त कराने का काम किया जाएगा। इस बारे में अधिकारियों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, पुलिस समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ चांदनी चौक से लेकर सदर बाजार तक निरीक्षण किया। इस दौरान जाम, अतिक्रमण, सड़कों में गड्ढे, लटके बिजली के तारों की समस्याओं पर गौर किया गया। उन्होंने अधिकारियों को जाम, अतिक्रमण, सड़कों में गड्ढे, लटके बिजली के तारों की समस्याओं का समाधान करने को कहा। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि...