नई दिल्ली, मई 27 -- दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के हरकेश नगर वार्ड में मंगलवार को एमसीडी का बुलडोजर चला, जिसमें बड़ी संख्या में अवैध दुकानों को जमींदोज कर दिया गया। इस अभियान में दिल्ली सरकार के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस मेगा अतिक्रमण विरोधी अभियान में बड़ी संख्या में सड़क किनारे अनधिकृत दुकानों और झुग्गियों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर लगाए गए। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...