रांची, जुलाई 21 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड प्रदेश ओबीसी कांग्रेस के महासचिव संजीत यादव ने कहा कि झारखंड के सभी ओबीसी समाज के प्रतिनिधि 25 जुलाई को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले कांग्रेस ओबीसी नेतृत्व का भागीदारी न्याय महासम्मेलन में शामिल होंगे। महासम्मेलन में ओबीसी समुदाय की न्यायिक, प्रशासनिक, मीडिया, कॉरपोरेट और शैक्षणिक संस्थानों में हिस्सेदारी को लेकर विस्तार से चर्चा होगी। साथ ही, आगामी ओबीसी जनगणना के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...