नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजपुताना राइफल्स रेजिमेंट के जवानों की एक मांग पूरी करते हुए कहा कि यह उनकी तरफ से दिवाली का तोहफा है। सीएम गुप्ता ने रेजिमेंटल सेंटर में एक फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास किया। जवानों को एक गंदी सुरंग से होकर सड़क पार करने के लिए मजबूर होना पड़ता था। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को राजपुताना राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में एक फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास करते हुए कहा कि यह हमारे बहादुर सैनिकों के लिए दिवाली का तोहफा है। उन्हें पहले बहुत कम ऊंचाई और सड़क के नीचे एक गंदी सुरंग से होकर सड़क पार करने के लिए मजबूर होना पड़ता था। सीएम ने कहा कि जैसे ही राजपुताना राइफल्स की टीम ने हमें इस समस्या के बारे में बताया, हमारी सरकार तुरंत हरकत में आई। सरकार ने फुटओवर ब्रिज के निर्माण को...