नई दिल्ली, मई 6 -- दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने मंगलवार को पश्चिमी दिल्ली के पालम गांव में बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) के अत्याधुनिक 66/11 केवी जीआईएस ग्रिड सब-स्टेशन का उद्घाटन किया। इससे आसपास की कई कॉलोनियों में रहने वाले करीब एक लाख लोगों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही राजधानी में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता में मदद मिलेगी। इस मौके पर दिल्ली के बिजली मंत्री आशीष सूद भी मौजूद रहे। रेखा गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए दिल्ली की बढ़ती बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर को अपनाने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों को 24X7 बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। यह नई तकनीक का सब-स्टेशन है, जो दिल्ली के परिवेश के अनुकूल है। सीएम ने कहा कि यह...