नई दिल्ली, मार्च 21 -- दिल्ली की कड़कड़डूमा, रोहिणी, पटियाला हाउस, राउज एवेन्यू, द्वारका, साकेत और तीस हजारी समेत सभी जिला अदालतों व दिल्ली हाईकोर्ट में आज बार काउंसिल (बीसीडी के चुनाव होने हैं। दिल्ली की सातों जिला अदालत और हाईकोर्ट में आज बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए सुबह साढ़े नौ बजे से वोटिंग शुरू होगी। कल मतगणना होगी। यह पहली बार है कि सभी जिला अदालतों में एक साथ चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।दो दिन इन रास्तों पर जानें से बचें दिल्ली में शुक्रवार को बार एसोसिएशन का चुनाव और शनिवार को इसका परिणाम आने के चलते अदालतों के आसपास दो दिन यातायात प्रभावित रहने की संभावना है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। ट्रैफिक पुलिस ...