नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- दिल्ली की सड़कों को चकाचक करने की तैयारी है। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली सरकार ने 400 किलोमीटर से अधिक सड़कों को चकाचक करने का टार्गेट सेट कर दिया है। इसके लिए मार्च 2026 तक की डेड लाइन भी तय कर दी गई है। सड़कों को दुरुस्त करने के काम केंद्रीय सड़क निधि (Central Road Fund, CRF) और राज्य सरकार दोनों फंडिंग से पूरा किया जाएगा।402 किलोमीटर सड़कें होंगी दुरुस्त दिल्ली सरकार की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने के मिशन का नेतृत्व लोक निर्माण विभाग (PWD) कर रहा है। फोकस बेहतर इंजीनियरिंग मानकों पर आधारित सड़कें बनाने के साथ जाम कम करने पर है। इस योजना में कुल 402 किलोमीटर सड़कें शामिल हैं। इनमे...