दिल्ली, अगस्त 19 -- देश की राजधानी दिल्ली इस समय स्कूलों को आए दिन मिल रहीं बम की धमकियों से परेशान है। धमकी देने वाला या तो कॉल करता है या ई-मेल के जरिए अपना संदेश छोड़ जाता है। सोमवार को भी दिल्ली की 32 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने दहशत फैलाने की प्लानिंग करने वाले ग्रुप का भी पता लगा लिया है। बम की धमकी देने वाले ग्रुप का नाम "द टेरराइजर्स 111 ग्रुप" है। विस्फोट की धमकी के साथ इस समूह ने 5,000 डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी की मांग भी की थी। हालांकि शाम तक दिल्ली पुलिस ने इन सभी धमकियों को अफवाह बताया।खास तरह के बम फिट करने का दावा "द टेरराइजर्स 111 ग्रुप" ने दावा किया कि उन्होंने स्कूल की इमारतों में "पाइप बम और एडवांस विस्फोटक उपकरण" लगाए हैं। ईमेल में यह भी धमकी दी गई थी कि इस समूह ने स्कूलों के आईटी सिस्टम को हैक कर ल...