अहमदाबाद, फरवरी 18 -- दिल्ली में विधानसभा चुनाव की हार के बाद आम आदमी पार्टी (आप) को पहले छत्तीसगढ़ और अब गुजरात से खुशखबरी मिली है। गुजरात में हुए निकाय चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने कई सीटों पर जीत हासिल की है। दिल्ली की हार से निराश पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ और गुजरात से मिली खुशखबरी को बड़ा बूस्टर डोज माना जा रहा है।द्वारका में मिली आप को जीत देवभूमि द्वारका में आम आदमी पार्टी को जीत की खुशी मिली है। यहां सलाया के वार्ड नंबर एक और 2 में आम आदमी पार्टी परचम लहराया है। वार्ड-1 में पार्टी के सभी उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। यहां भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच नजदीके मुकाबले का फायदा आम आदमी पार्टी को मिला। सलाया नगरपालिका के वार्ड-2 से भी आप के सभी चार प्रत्याशियों ने जीत हासिल की।जूनागढ़ में भी AAP झाड़ू को सफलता जूनागढ़...