नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- राजधानी दिल्ली की आबोवहा दिन-प्रतिदिन और 'जहरीली' होती जा रही है। मंगलवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 'बहुत खराब' कैटेगरी में रहा और जल्द ही इसके 'गंभीर' स्तर पर पहुंचने की संभावना है। समीर ऐप के डेटा के अनुसार, राजधानी में आज एक्यूआई 309 दर्ज किया गया। वहीं एक्यूआई लेवल 421 के साथ अलीपुर में हवा की क्वालिटी सबसे खराब रही। श्री अरबिंदो मार्ग पर एक्यूआई सबसे कम 152 था। सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सोमवार शाम 4 बजे औसत एक्यूआई 309 रहा। इस महीने की शुरुआत में 'बहुत खराब' कैटेगरी में आने के बाद औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स इसी स्तर पर बना हुआ है।एक्यूआई लगातार तीसरे दिन 'बहुत खराब', कुछ स्टेशनों से डेटा गायब: मुख्य बातें * दिल्ली में सोमवार को भी धुंध छाई रही और लगातार तीसरे दिन एक्यू...