नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- दिल्ली इन दिनों प्रदूषण के साये में है। कई इलाकों में धुंध की चादर छाई हुई है। प्रदूषण फैलाने वाले लोगों के खिलाफ एमसीडी का एक्शन जारी है। एनसीडी ने जनवरी से सितंबर तक धूल नियंत्रण उपाय न अपनाने वाले उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ 1176 चालान जारी किए हैं। इनकी कुल राशि 1.8 करोड़ रुपये है। छोटी साइटों पर 1130 चालान और बड़ी साइटों पर 46 चालान जारी हुए। उल्लंघनों में कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन (C&D) कचरे का अनुचित निपटान और कवर न करना शामिल है। एमसीडी ने ये रिपोर्ट केंद्र को सौंपी है।साइट रजिस्ट्रेशन और निगरानी टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 760 निर्माण साइटें दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी (DPCC) पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं। MCD के जोनल टीमें इनकी नियमित निगरानी कर रही हैं। उल्लंघन करने वालों पर पर्यावरणीय जुर्माना लगाया जा र...