नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- राजधानी दिल्ली में हवा जहरीली बनी हुई है। बुधवार को दिनभर खिली धूप और हवा की गति बढ़ने से प्रदूषण के स्तर में हल्का सुधार हुआ। लेकिन आज सुबह से शहर के कई इलाकों में धुंध की चादर छाई हुई है। कई जगहों पर एक्यूआई बेहद खराब स्तर पर बना हुआ है। वहीं अगले तीन-चार दिनों के दौरान दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में ही रहने के आसार हैं।आज कहां कितना AQI (सुबह 8 बजे) दिल्ली के लोगों को लगभग डेढ़ महीने से प्रदूषित हवा में सांस लेना पड़ रहा है। अच्छे मानसून के चलते जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर में गुणवत्ता का स्तर सामान्य से बेहतर रहा था। सीपीसीबी के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 342 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को बहुत खराब श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले मंगलवार को यह सूचकांक 372 के अंक ...