नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- दिल्ली के लोगों को लगातार दूसरे दिन प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली। शहर के 40 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों में से 10 केंद्रों ने एक्यूआई 200 से नीचे दर्ज किया। दिल्ली में औसत एक्यूआई 234 रहा। मंगलवार को दर्ज किए गए एक्यूआई 412 की तुलना में यह बहुत कम है। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन बृहस्पतिवार को लोगों को प्रदूषण के उच्च स्तर से राहत मिली। वायु गुणवत्ता में सुधार होकर यह 'खराब' श्रेणी में आ गई। दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 234 दर्ज किया गया। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वाहनों से होने वाला उत्सर्जन और पड़ोसी शहरों से होने वाला प्रदूषण राजधानी के वायु प्रदूषण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचका...