नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा का प्रकोप जारी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली की हवा की गुणवत्ता मंगलवार को पहली बार 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई, जब औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 428 दर्ज किया गया। आज भी सुबह से दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में धुंध की चादर छाई हुई है। ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है। बढ़ते प्रदूषण के बीच कल सरकार ने ग्रैप-3 लागू कर दिया है। राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता पिछले कई दिनों से 'बहुत खराब' श्रेणी में थी और यह मंगलवार सुबह 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई, क्योंकि मौसम की स्थिर स्थिति और स्थानीय उत्सर्जन के कारण प्रदूषण के स्तर में वृद्धि हुई है। उधर, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदू...