नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- हवा की रफ्तार घटने से दिल्ली में रविवार को हवा में जहर और बढ़ गया। औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 391 रहा, जबकि वजीरपुर, विवेक विहार में यह 450 से अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से कोहरे के आसार हैं, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है। दिल्ली की हवा में मानक से साढ़े तीन गुना से भी ज्यादा प्रदूषक कण मौजूद हैं। एक दिन पहले शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 370 के अंक पर रहा, यानी बीते 24 घंटे में सूचकांक में 21 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। मानकों के मुताबिक, हवा में पीएम-10 का स्तर 100, पीएम-2.5 का स्तर 60 से कम रहने पर उसे स्वास्थ्यकारी माना जाता है। दिल्ली-एनसीआर की हवा में रविवार दोपहर बाद तीन बजे पीएम-10 का औसत स्तर 373.3 और पीएम-2.5 का औसत स्तर 215.8 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर रहा। यानी, दिल्ली...