नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- दिल्ली एनसीआर में तापमान में आई गिरावट के साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। एक्यूआई एक बार फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है जिससे लोगों के परेशानी बढ़ती जा रही है। इस बीच मेदांता - द मेडिसिटी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर नरेश त्रेहन ने बढ़ते प्रदूषण को स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा और आपदा बताया है। उनका कहना है कि प्रदूषण के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है, और यह स्थिति मानवीय जीवन के लिए गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, स्वास्थ्य की नजरिए से यह एक बड़ा खतरा है। इसके कारण कई लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। यह मानवता के लिए एक तरह से आपदा है। जन स्वास्थ्य इस समय बहुत जोखिम में है। फेफड़ों की समस्याएं, अस्थमा और स्ट्रोक के मामले बढ़ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रदूषण को लेक...