नई दिल्ली, मार्च 7 -- दिल्ली में एक बार फिर हवा खराब होती नजर आ रही है जिसके चलते ग्रेडेड रिस्पॉन्स ऐक्शन प्लान (ग्रैप) के पहले चपण की पाबंदियां फिर लागू कर दी गई हैं। कुछ समय पहले ही हवा के स्तर में सुधार आने के बाद सभी पाबंदियां हटा दी गई थीं लेकिन अब वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने एक बार फिर ग्रैप के पहले चरण के प्रतिबंध लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत अपनी समयावधि पूरी कर चुके पेट्रोल और डीजल के वाहनों पर रोक रहेगी। इसके अलावा कचरा जलाने पर भी रोक रहेगी। इसके साथ रेस्टोरेंट और होटलों में कोयला और लकड़ी जलाने पर भी रोक रहेगी। इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 183 रहा जो, 'मध्यम' श्रेणी में आता है। एक्यूआई शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच...