नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- दिल्ली की हवा पिछले 5 दिनों से लगातार खराब बनी हुई है। कई इलाकों में एक्यूआई 300 के पार पहुंच चुका है। आनंद विहार में तो एक्यूआई 400 के करीब पहुंच गया है। राजधानी के अलावा गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में भी एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज की गई। दिल्ली में आने वाले दिनों में भी इसी तरह का वायु गुणवत्ता रहने का अनुमान जताया गया है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को लगातार पांचवें दिन खराब श्रेणी में बनी रही। दिवाली से पहले प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के कारण राजधानी के 9 निगरानी केंद्र बेहद खराब श्रेणी के साथ रेड जोन में आ गए। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में शनिवार शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 268 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है। वहीं, गाजियाबाद में 324 के साथ बेह...