नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- राजधानी दिल्ली की हवा आज भी 'बहुत खराब' कैटेगरी में बनी हुई है और सुबह से ही शहर के कुछ हिस्सों में जहरीले स्मॉग की एक परत छाई हुई है। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के डेटा के मुताबिक, शनिवार सुबह दिल्ली का एवरेज एक्यूआई 359 दर्ज किया गया। शुक्रवार को रिकॉर्ड किए गए औसत एक्यूआई 364 की अपेक्षा आज इसमें मामूली सुधार हुआ है, लेकिन हवा अब भी बहुत खराब है। स्मॉग के बीच आज सुबह आईटीओ इलाके में एक्यूआई 370 'बहुत खराब कैटेगरी' में था। इस बीच, नोएडा इलाके की हवा भी 'खराब' कैटेगरी में बनी रही, सेक्टर 125 में एक्यूआई 434 रिकॉर्ड किया गया, जिसमें शुक्रवार से थोड़ा सुधार देखा गया है। ग्रेटर नोएडा इलाके में हवा की क्वालिटी तुलनात्मक रूप से बेहतर लग रही थी, नॉलेज पार्क 5 इलाके में एक्यूआई 393 रिकॉर्ड किया गया, जबकि नॉलेज पार...