नई दिल्ली, मई 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने आज मॉडल टाउन क्षेत्र का दौरा किया, जहां उन्होंने गौशालाओं के विकास और गौवंश के पुनर्वास से जुड़े मुद्दों पर विभिन्न विभागों के साथ चर्चा की। मंत्री के समक्ष गौशाला संचालकों ने गाय के उत्पादों जैसे दूध, घी, पनीर के साथ ही उपले आदि की बिक्री की अनुमति देने का भी सुझाव दिया, ताकि गौशालाएं आत्मनिर्भर बन सकें। साथ ही, सरकार को गोशालाओं से जुड़े नियमों में भी संशोधन करने की सिफारिश की। इस पर कपिल मिश्रा ने कहा कि इसको लेकर जल्द ही बैठक आयोजित होगी। गौशालाओं के सभी कार्यों की समीक्षा के लिए एक विशेष बैठक का आयोजन 5 जून को किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...